मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की “मोदी सरकार का बजट निराशाजनक है। आमजन ठगा महसूस कर रहा है। मध्यम वर्ग को राहत नहीं मिली। रोजगार को लेकर कोई योजना नहीं दिखी।”
वित्त मंत्री के भाषण को योगेंद्र यादव ने बताया ‘जीरो बजट स्पीच’
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट आ चुका है. विपक्षी पार्टियों ने एक सुर में कहा है कि इस बजट में आम लोगों के लिए कुछ भी नहीं है. स्वराज इंडिया के संस्थापक और राजनीतिक विश्लेषक योगेंद्र यादव ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण को “ज़ीरो बजट स्पीच” करार दिया. उन्होंने कहा कि किसानों के लिए इस बजट में कोई प्रावधान नहीं है.