कोरोना वायरस: फ्लिपकार्ट ने अस्थाई रूप से कामकाज बंद किया

Share this news

नई दिल्ली, 25 मार्च वॉलमार्ट के स्वामित्व वाले फ्लिपकार्ट ने बुधवार को कहा कि वह भारत में अस्थाई रूप से अपने परिचालन को बंद कर रहा है। कंपनी ने कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए की गई 21 दिन की देशव्यापी बंदी के मद्देनजर यह फैसला किया है।

 फ्लिपकार्ट ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, “24 मार्च को गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पूरे भारत में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा हुई है, इसलिए हम अस्थाई रूप से अपनी सेवाओं को निलंबित कर रहे हैं।” 

ब्लॉग में आगे कहा गया “हम जितनी जल्दी हो सकेगा, आपकी सेवा करने के लिए वापस आएंगे।”  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 21 दिनों के लिए पूरे देश में बंद की घोषणा की थी। भारत में कोरोना वायरस से अब तक लगभग 10 लोगों की मौत हो चुकी है और 500 से अधिक संक्रमित हैं।

इससे पहले अमेजन इंडिया ने मंगलवार को कहा था कि उसने अस्थाई रूप से कम प्राथमिकता वाले उत्पादों के र्डर लेने बंद कर दिए हैं और वह स्वच्छता तथा अन्य उच्च प्राथमिकता वाले उत्पादों की आपूर्ति पर ध्यान केंद्रित कर रही है। 

 देश में ई-कॉमर्स कंपनियों को उत्पादों की आपूर्ति में व्यवधान का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, सरकार ने अपनी अधिसूचना में ई-कॉमर्स के माध्यम से खानेपीने, दवा और चिकित्सा उपकरणों सहित सभी आवश्यक सामानों की डिलीवरी की अनुमति दी है। (भाषा)

About Post Author

Advertisements