कोरोना वायरस: पेप्सिको देगी 25,000 परीक्षण किट, 50 लाख लोगों का खाना

Share this news

नई दिल्ली, 6 अप्रैल (भाषा) पेप्सिको इंडिया अपनी परोपकार संस्था पेप्सिको फाउंडेशन के साथ भारत में कोरोना वायरस महामारी से मुकाबला करने के लिए 25,000 कोविड-19 परीक्षण किट और 50 लाख लोगों का खाना मुहैया कराएगी।  

कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि पका हुआ भोजन बांटने के लिए उसने अक्षय पात्र फाउंडेशन के साथ साझेदारी की है, जबकि 8,000 गरीब परिवारों को स्माइल फाउंडेशन की मदद से राशन मुहैया कराया जाएगा। कंपनी ने बताया ये पहल कंपनी के वैश्विक कार्यक्रम गिव मील्स, गिव होप का हिस्सा है। इसके अलावा कंपनी ने कोविड-19 परीक्षण किट मुहैया कराने के लिए फाउंडेशन ऑफ़ इनोवेटिव न्यू डायग्नोस्टिर्क फाइंडी के साथ समझैता किया है। 

About Post Author

Advertisements