ईडी ने धन शोधन के मामले में जेट एयरवेज के संस्थापक गोयल पर मामला दर्ज किया

PHOTO - SOCIAL MEDIA
Share this news

मुंबई, 5 मार्च प्रवर्तन निदेशालर्य ईडीी ने धन शोधन के एक मामले में जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल और कुछ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एजेंसी उनके परिसरों पर तलाशी ले रही है।  अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि गोयल के खिलाफ हाल ही में मुंबई पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी को संज्ञन में लिए जाने के बाद धन शोधन निरोधक कानूर्न पीएमएलएी के तहत एयरलाइंस के पूर्व चेयरमैन के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।  

उन्होंने बताया कि ईडी ने बुधवार को मुंबई में गोयल के परिसरों पर छापा मारा और मामला दर्ज करने के बाद उनसे पूछताछ भी की।  मुंबई पुलिस की प्राथमिकी मुंबई की एक यात्रा कंपनी के खिलाफ गोयल तथा अन्य द्वारा की गई धोखाधड़ी के आरोपों से जुड़ी है।  केंद्रीय जांच एजेंसी ने गत वर्ष सितंबर में विदेशी मुद्रा प्रबंधन कानूर्न फेमाी के तहत दर्ज एक मामले में गोयल से पूछताछ की थी।  

एजेंसी ने गोयल, उनके परिवार तथा अन्य के खिलाफ पिछले साल अगस्त में फेमा के तहत से ही छापे मारे थे।  ईडी ने आरोप लगाया कि कारोबारी की 19 निजी कंपनियां थी जिनमें से पांच विदेश में पंजीकृत हैं।  एजेंसी इन आरोपों की जांच कर रही है कि इन कंपनियों ने संदिग्ध लेनदेन किया।

About Post Author