शराब निर्माता बकार्डी सरकारी अस्पतालों को तैयार कर के देगी 70,000 लीटर सेनेटाईजर

सांकेतिक तस्वीर
Share this news

नई दिल्ली, 6 अप्रैल (भाषा) शराब निर्माता कंपनी बकार्डी ने सोमवार को कहा कि वह 70,000 लीटर हैंड सैनिटाइजऱ का उत्पादन करेगी, जो मुख्य रूप से जिला सरकारी अस्पतालों में वितरित किया जाएगा, ताकि कोरोनो वायरस महामारी के फैलाव को कम करने में मदद मिले।

बकार्डी लिमिटेड ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने तेलंगाना में अपने को-पैकिंग सुविधाकेन्द्र में इसका उत्पादन शुरू कर दिया है। उसने कहा कि कंपनी की उन अन्य राज्यों में भी इस काम को शुरु करने की योजना है जहां उसकी सह-पैकिंग विनिर्माण सुविधाएं मौजूद हैं। बयान में कहा गया है, बकार्डी 70,000 लीटर हैंड सैनिटाइजऱ का उत्पादन करेगी, जो मुख्य रूप से इन राज्यों के जिला सरकारी अस्पतालों में वितरित किया जाएगा। बयान में कहा गया है कि कंपनी स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रही है ताकि अस्पतालों को सैनिटाइजर की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। 

कंपनी ने कोरोना वायर संकट से निपटने में मदद के लिए दुनिया भर में 2,67,000 गैलन 11 लाख लीटरी से अधिक हैंड सैनिटाइजऱ का उत्पादन की प्रतिबद्धता जताई है। कई शराब निर्माताओं ने मांग में आई वृद्धि को पूरा करने के लिए हैंड सेनिटाइजऱ का निर्माण शुरू किया है। सरकार ने इसकी अनुमति दे रखी है। 

आल इंडिया डिस्टिलर्स एसोसिएशर्न एआईडीएी के अनुसार, देश में 150 से अधिक डिस्टिलरी हैंड सैनिटाइजऱ का उत्पादन कर रही हैं। हाल ही में, उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने राज्य सरकारों को डिस्टलरी और चीनी कंपनियों को लाइसेंस देने का निर्देश दिया था ताकि मांग को पूरा करने के लिए हैंड सैनिटाइजर का निर्माण किया जा सके। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 4,000 से पर है।

About Post Author

Advertisements