मारुति सुजुकी ने मार्च में उत्पादन में 32 प्रतिशत कटौती की

सांकेतिक तस्वीर
Share this news

नई दिल्ली, 8 अप्रैल (भाषा) देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने मार्च महीने में उत्पादन में 32.05 प्रतिशत की कटौती है। कंपनी ने शेयर बाजार को इसकी जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि उसने इस साल मार्च में 92,540 वाहनों का उत्पादन किया, जबकि साल भर पहले उसने 1,36,201 वाहनों का उत्पादन किया था। इस दौरान यात्री वाहनों का उत्पादन साल भर पहले की 1,35,236 इकाइयों की तुलना में 32.26 प्रतिशत कम होकर 91,602 इकाइयों पर आ गई।  

ऑल्टो, एस-प्रेसो, वैगनआर, सेलेरियो, इग्निस, स्विफ्ट, बलेनो और डिजायर समेत मिनी व कॉम्पैक्ट श्रेणियों में उत्पादन इस दौरान मार्च 2019 के 98,602 वाहनों की तुलना में 31.33 प्रतिशत कम होकर मार्च 2020 में 67,708 वाहनों पर आ गया। कंपनी ने मार्च 2020 में विटारा ब्रेजा, एर्टिगा और एस-क्रॉस जैसे 15,203 यूटिलिटी वाहनों का उत्पादन किया। यह साल भर पहले के 17,719 वाहनों की तुलना में 14.19 प्रतिशत कम है।

 इसी तरह मध्यम आकार के सेडान सिआज का उत्पादन 3,205 वाहनों से कम होकर 2,146 वाहनों पर तथा हल्के व्यावसायिक वाहन सुपर कैरी का उत्पादन 965 इकाइयों से कम होकर 938 इकाइयों पर आ गया। कंपनी ने फरवरी में भी उत्पादन में 5.38 प्रतिशत की कटौती की थी।

About Post Author

Advertisements