अप्रैल-मई के लिए कोई वेतन नहीं, मालवाहक विमान पायलटों को उड़ान घंटों के मुताबिक भुगतान : स्पाइस जेट

Share this news

नई दिल्ली, 29 अप्रैल (भाषा) निजी विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने अपने पायलटों को बुधवार को सूचना दी कि अप्रैल और मई के लिए उन्हें कोई वेतन नहीं मिलेगा। वहीं मालवाहक विमानों का परिचालन कर रहे पायलटों को उड़ान के घंटों के आधार पर भुगतान किया जाएगा। कंपनी के मुख्य विमान परिचालन अधिकारी गुरचरण अरोरा ने पायलटों को ईमेल करके यह जानकारी दी।

उन्होंने लिखा मौजूदा वक्त में हमारे 16 प्रतिशत विमान और 20 प्रतिशत पायलट ही उड़ान भर रहे हैं। उन्होंने कहा, हम अपने पांच मालवाहक विमानों और यात्री विमानों से माल ढुलार्ई कारगो न सीटी करके यह उड़ानें भर रहे हैं। 

स्पाइस जेट के बेड़े में 116 यात्री विमान और पांच मालवाहक विमान शामिल हैं। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में 25 मार्च से लॉकडाउन बंदी है। इसके चलते सभी वाणिज्यिक यात्री विमानों के परिचालन पर रोक है।  

अरोरा ने कहा, हर्में पायलटों कोी अप्रैल-मई 2020 के लिए कोई वेतन नहीं मिलेगा। जो पायलट मालवाहक विमानों की उड़ान भर रहे हैं, उन्हें उड़ान के घंटों के हिसाब से वेतन मिलेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले हफ्तों में हम अपने विमानों का परिचालन 50 प्रतिशत तर्क मालवाहक और यात्री विमानों से मालवहनी और उड़ान भरने वाले पायलटों की संख्या 100 प्रतिशत तक करेंगे।

About Post Author

Advertisements