नई दिल्ली, 6 मार्च यस बैंक पर रिजर्व बैंक के रोक लगाने और निदेशक मंडल को भंग करने के बाद शुक्रवार को एस बैंक का शेयर 25 प्रतिशत गिरकर खुला और सुबह के कारोबार में यह 50 प्रतिशत तक नीचे चला गया। बीएसई पर बैंक का शेयर 24.96 प्रतिशत गिरकर 27.65 रुपए प्रति शेयर पर खुला। सुबह 11 बजे के कारोबार में इसका भाव 49.93 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18.45 रुपए प्रति शेयर चल रहा है।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर बैंक का शेयर शुरुआत में 20 प्रतिशत गिरकर 29.45 रुपए पर पहुंच गया। सुबह 11 बजे के कारोबार में यह 50 प्रतिशत गिरकर 18.40 रुपए प्रति शेयर पर चल रहा है। अन्य बैंकों के शेयर में भी गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई पर आरबीएल बैंक का शेयर 15 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक का शेयर 11 प्रतिशत, भारतीय स्टेट बैंक का शेयर सात प्रतिशत और एक्सिस बैंक का शेयर चार प्रतिशत तक घटा है।
रिजर्व बैंक ने बृहस्पतिवार को सरकार से मशविरा करने के बाद एस बैंक पर रोक लगाई और उसके निदेशक मंडल को भी भंग कर दिया है। वहीं बैंक के ग्राहकों पर भी 50,000 रुपए मासिक तक निकासी करने की रोक लगाई है। एस बैंक किसी भी तरह का नया ण वितरण या निवेश भी नहीं कर सकेगा। केंद्रीय बैंक ने भारतीय स्टेट बैंर्क एसबीआईी के पूर्व मुख्य वित्त अधिकार्री सीएफओी प्रशांत कुमार को यस बैंक का प्रशासक नियुक्त किया गया है।
वहीं एसबीआई बोर्ड ने नकदी संकट से जूझ् रहे एस बैंक में निवेश के लिए सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी है। बृहस्पतिवार को देर शाम, एसबीआई बोर्ड ने शेयर बाजारों को सूचित किया, एस बैंक से संबंधित मामले पर बृहस्पतिवार को बैंक के केंद्रीय बोर्ड की बैठक में चर्चा की गई और बोर्ड ने बैंक में निवेश अवसर तलाशने के लिए सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी है। (भाषा)