कोलकाता, एफएमसीजी कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज बिक्री में वृद्धि के सुस्त पडऩे के कारण इससे उबरने के लिए इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उत्पादों के दाम में मामूली वृद्धि की योजना बना रही है। कंपनी के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी।
ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के प्रमुख (विपणन) विनय सुब्रमण्यम ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पिछले पांच-छह महीने से नरमी देखने को मिल रही है और जनवरी तक की अवधि आसान नहीं होने वाली है। उन्होंने कहा, तीसरी तिमाही में कीमतों में कुछ वृद्धि होगी।
उन्होंने कहा, हम पिछले पांच-छह महीने से नरमी देख रहे हैं। अगले पांच-छह महीने भी आसान नहीं होने वाले हैं। उद्योग जगत में सकारात्मकता नहीं है।
सुब्रमण्यम ने बताया कि मूल्य के संदर्भ में कंपनी की बिक्री आधी रह गई है। उन्होंने कहा कि कंपनी स्थिति पर कड़ी निगाह रख रही है और मानसून का सकारात्मक असर होने की उम्मीद कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्पादों के दाम बढ़ाने के साथ ही कंपनी खर्च में कमी करेगी (भाषा)