वित्तवर्ष 2019-20 में तनिष्क 54 और स्टोर्स खोलेगी

सांकेतिक तस्वीर
Share this news

टाटा समूह के आभूषण ब्रांड तनिष्क ने चालू वित्तवर्ष के अंत तक 54 और दुकानों को खोलने की योजना बनाई है। तनिष्क खुदरा श्रृंखला में इस समय 189 शहरों में 300 आभूषण की छोटी बड़ी दुकानें हैं। 

टाइटन कंपनी के प्रबंध निदेशक भास्कर भट ने हैदराबाद में तनिष्क के 300 वें स्टोर के उद्घाटन के अवसर पर संवाददाताओं से कहा, हमारे पास अभी 300 तनिष्क स्टोर हैं। मार्च 2020 तक 54 और स्टोर खोलने की हमारी योजना है। 

 उन्होंने कहा कि तनिष्क ब्रांड के कारोबार में चालू वित्तवर्ष के दौरान 20 प्रतिशत की वृद्धि दर की उम्मीद है। पिछले वित्त वर्ष में 16,500 करोड़ रुपए के कारोबार के मुकाबले चालू वित्तवर्ष में 20,000 करोड़ रुपए के कारोबार का लक्ष्य है।   

टाइटन कंपनी के पूरे कारोबार बारे में भट ने कहा कि उसे चालू वित्त वर्ष में 24,000 करोड़ रुपए की आय की उम्मीद है। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का राजस्व 20,000 करोड़ रुपए था।

About Post Author

Advertisements