‘ड्रीम गर्ल’ में मैंने अब तक का सबसे साहसिक किरदार निभाया: आयुष्मान खुराना

फाइल फोटो
Share this news

अभिनेता आयुष्मान खुराना ने अपनी अगली फिल्म ड्रीम गर्ल का ट्रेलर जारी होने के बाद कहा कि यह उनकी अब तक की सबसे साहसी फिल्म है।  खुराना को ऐसे अभिनेताओं की सूची में शामिल किया जाता है जो एक तरह का किरदार अदा करने वाले दायरे में बंधे नहीं हैं।

हालांकि अभिनेता इसका श्रेय पटकथा लेखकों को देते हुए कहते हैं कि यही लोग लीक से हटकर सोचते हुए नए तरह के लेखन का सृजन कर रहे हैं।  फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करने के मौके पर अभिनेता ने कहा, जब आप मुंबई आते हैं तो आप किसी खास तरह का विचार अपने मन में बनाते हैं क्योंकि आप हिंदी फिल्मों को देखते-देखते ही बड़े होते हैं। मैंने सोचा था कि शाहरुख खान का किरदार कभी हां कभी ना मेरा ड्रीम किरदार होगा। इसके बाद में आमिर खान के किरदार जो जीता वही सिकंदर के बारे में भी सोचा। यहां तक कि अमिताभ बच्चन का किरदार शक्ति भी मेरा सपनों वाला किरदार है। 

उन्होंने कहा मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं फिल्मी दुनिया में शुरुआत स्पर्म डोनर से करूंगा और इसके बाद ड्रीम गर्ल या आर्टिकल 15 जैसी फिल्मों में काम करूंगा। मौजूदा समय के पटकथा लेखक मुझसे दस गुना ज्यादा आगे का सोचते हैं। वह आपको विभिन्न किरदारों से चौंका देते हैं।   

ड्रीम गर्ल का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है। इस फिल्म में अभिनेता ने एक ऐसे युवा व्यक्ति का किरदार अदा किया है जो महिला की आवाज निकालता है और रामलीला में महिला का किरदार अदा करता है।

About Post Author

Advertisements