कसरत करते वीडियो पोस्ट ना करें, हमारे सामने इससे बड़ी चिंताएं हैं: फराह ने बालीवुड हस्तियों से कहा

image - social media
Share this news

मुंबई, 26 मार्च फिल्मकार फराह खान ने कोरोना वायरस महामारी के समय में बालीवुड हस्तियों द्वारा कसरत करते हुए अपना वीडियो साझ करने को लेकर निराशा जताई है।  देश भर में लागू 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान सभी अपने घरों में बंद हैं। से समय में कटरीना कैफ, आलिया भट्ट, अनिल कपूर, रकुल प्रीत सिंह और जैक्लीन फर्नांडिस सहित कई फिल्म जगत की हस्तियों ने सोशल मीडिया पर कसरत करते हुए वीडियो को साझ किया है।   

ट्विटर पर साझा एक वीडियो में फराह ने कहा कि वह “सार्वजनिक स्वास्थ्य और सुरक्षा के हितै में वीडियो बना रही हैं।  फराह ने कहा है, सभी सेलिब्रटी और स्टार से मेरा नम्र निवेदन है कि आप कसरत करते हुए अपना वीडियो बनाना बंद करें। मैं समझ् सकती हूं कि आप सब विशेषाधिकार प्राप्त लोग हैं और इस वैश्विक महामारी में आपकी अपनी काया की देखभाल करने के अलावा कोई चिंता नहीं है। लेकिन हममें से कुछ की इस संकट के दौरान बड़ी चिंता है।

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सेलिब्रिटी ने सा करना बंद नहीं किया तो वह उन्हें अनफॉलो कर देंगी।  उन्होंने कहा, “कृपया हम पर दया करें और अपने वर्कआउट वीडियो अपलोड करना बंद करें। यदि आप यह नहीं कर सकते हैं तो कृपया मेरे अनफॉलो करने पर बुरा न मानें। सुरक्षित रहें।”  भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बृहस्पतिवार को 649 पहुंच गई। (भाषा)

About Post Author

Advertisements