प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ ने पीएम-केयर्स, मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया दान

Share this news

मुंबई, 31 मार्च अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, उनके पति पॉप गायक निक जोनस, कैटरीना कैफ समेत अनेक कलाकारों ने देश में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने का प्रयास कर रहे विभिन्न राहत कोषों में चंदा देने की मंगलवार को जानकारी दी। प्रियंका और निक ने पीएम-केयर्स, यूनिसेफ, गूंज, डॉक्टर्स विदाउट बार्र्डस, नो किड हंगरी और एसएजी-एएफटीआरए समेत 10 परोपकारी संस्थाओं में अघोषित राशि दान की।   

प्रिंयका ने ट्विटर पर कहा कि ये संगठन कोविड-19 प्रकोप से प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए शानदार काम कर रहा है। प्रियंका ने लोगों से आगे आने और अपने-अपने हिस्से का योगदान करने की अपील की। निक ने कहा कि इन संगठनों का उल्लेख करने का मकसद जागरुकता पैदा करना है। वहीं इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कैटरीना ने कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष और पीएम-केयर्स दोनों में धनराशि दान की है। उन्होंने लिखा, इस वैश्विक महामारी ने विश्व में जिस तरह की मुश्किलें खड़ी की हैं उसे देखना बहुत दुखद है।

प्रसिद्ध मराठी अभिनेता साई तमहांकर ने भी मुख्यमंत्री राहत कोष में डेढ़ लाख रुपए का चंदा दिया है। अभिनेता प्रकाश राज ने कहा कि वह केरल के कोवलम शहर में हर दिन 250 बेघर दिहाड़ी मजदूरों को खाना खिला रहे हैं। अक्षय कुमार, अनुष्का शर्मा, वरुण धवन, सोनम कपूर, राजकुमार राव, कार्तिक आर्यन, करण जौहर, भूषण कुमार समेत फिल्म उद्योग की कई हस्तियों ने विभिन्न राहत कोषों में दान किया है।  (भाषा)

About Post Author

Advertisements