मुझे अपने पिता को देखे हुए तीन सप्ताह बीत गए: सलमान खान

फाइल फोटो
Share this news

मुंबई, 6 अप्रैल (भाषा) अभिनेता सलमान खान ने सोमवार को कहा कि उन्हें अपने पिता से मिले हुए तीन सप्ताह हो गए हैं और इस वायरस ने उन्हें डरा दिया है। अभिनेता पनवेल स्थित अपने फार्महाउस में रह रहे हैं और उन्होंने अपने भाई सोहैल खान के बेटे निर्वान के साथ ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया।

उन्होंने कहा कि वह कुछ दिन के लिए फार्महाउस गए थे। उन्हें देशव्यापी बंद की वजह से वहां रूकना पड़ा। उन्होंने वीडियो में कहा, हम तो डर गए। मैंने उन्हें तीन सप्ताह से नहीं देखा है। हमलोग यहां हैं और वह घर्र गलेक्सी अपार्टमेंटी पर अकेले हैं। शोले फिल्म का मशहूर संवाद को दोहराते हुए उन्होंने कहा, क्या आपको याद है वह संवाद – जो डर गया समझे वह मर गया। यह इस स्थिति पर लागू नहीं होता। हम डरे हुए हैं और हम इसे बहादुरी से स्वीकार करते हैं। कृपया इस स्थिति में बहादुर न बनें। इस फिल्म का संवाद उनके पिता सलीम खान और शायर जावेद अख्तर ने लिखा है।

अभिनेता ने कहा कि मौजूदा स्थिति में यह संवाद सही है, जो डर गया समझे वह बच गया। देश में कोरोनावायरस के 4067 मामले आ चुके हैं और अब तक 109 लोगों की मौत हो चुकी है।

About Post Author

Advertisements