HEALTH : लहसुन का पेस्ट दूर कर सकता है त्वचा की कई समस्यायें

Share this news

लहसुन केवल खाने में ही इस्तेमाल नही ́होता, इसके पेस्ट से त्वचा की कई परेशानियो ́ को दूर किया जा सकता है। लहसुन में एंटी इन्लैमेटरीम, एंटी एजिंग सहित कई अन्य गुण मौजूद होते हैं, जो त्वचा की सेहत को सही रखकर, आपकी सुंदरता बढ़ने में फायदेमंद होते है। लहसुन का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाने से कई त्वचा संबंधी समस्या का हल हो सकता है।

आइए, जानते हैं लहसुन से निखरी त्वचा पाने के तरीके –
  • लहसुन के रस को मुंहासो ́ पर लगाएं और 5 मिनट तकछोड़ दें। इसके बाद अपने चेहरे को धो लिजीए। ऐसा नियमित करने से चेहरे के दाग-धब्बे हटने लगते है।
  • लहसुन की एक कली को पीसकर, आधे टमाटर के साथ मिलाइए और इसका पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 10 मिनट तक लगाकर रखें, फिर चेहरा धो ले। इससे आपके स्किन के रोम छिद्र खुलते हैं और त्वचा साफ होती है।
  • लहसुन के रस और जैतून के तेल को मिलाकर हल्का गर्म करें। अब इस तेल को स्ट्रेच मार्क पर लगाएं। ऐसा नियमित करने से कुछ दिनों में आप देखेंगे कि आपके स्ट्रेच मार्क कम होते जाएंगे।
  • जिन लोगों की त्वचा पर लाल-लाल धबे हैं, यदि वे भी लहसुन का पेस्ट अपने निशानो ́ पर लगाएंगे तो उन्हे ́ इन धब्बों से छुटकारा मिल सकता है।
  • यदि आपके चेहरे व ग१⁄र्४न पर झुॢरयां आ रही है ́, तो आप लहसुन को शहद और नीबू के साथ मिलाकर सेवन करे ́। ऐसा करने से झुर्रियां जल्दी नहीं आती हैं।

About Post Author

Advertisements