20 अप्रैल से ऑनलाइन होगी जीमैट की परीक्षा

सांकेतिक तस्वीर
Share this news

नई दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) कोविड-19 महामारी की वजह से ग्रेजुएट मैनेजमेंट एडमिशन टेस्र्ट जीमैटी की परीक्षा 20 अप्रैल से ऑनलाइन होगी। इस परीक्षा के जरिए दुनियाभर के 2,000 से अधिक बिजनेस स्कूलों में दाखिला होता है। परीक्षा को संचालित करने वाले ग्लोबल मैनेजमेंट एडमिशन काउंसिल ने कहा कि इसके लिए पंजीकरण मंगलवार से शुरू हो चुका है।  

जीमैट के प्रमुख विनीत छाबरा ने कहा कि बिजनेस स्कूल में प्रवेश दिलाने में छात्रों की सहायता करना और स्कूलों को प्रतिभा का मूल्यांकन करने में मदद करना हमेशा से हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। जैसा कि कोविड-19 के उभरने की वजह से इसे बदलना पड़ा। पारंपरिक रूप से जीमैट की परीक्षा आयोजित कराने की योजना को बदलकर हमने ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने पर ध्यान केंद्रित किया, जिससे बिजनेस स्कूलों और अभ्यर्थियों का काम आसान हो सके।

About Post Author

Advertisements