एदियुरप्पा ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में चौथी बार ली शपथ

IMAGE - ANI
Share this news

कर्नाटक भाजपा के अध्यक्ष बी एस एदियुरप्पा ने शुक्रवार को चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। राज्यपाल वजूभाई वाला ने राजभवन में आयोजित एक समारोह में 76 साल के एदियुरप्पा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में एदियुरप्पा ने अकेले ही शपथ ली है।

राज्य में एदियुरप्पा नीत भाजपा सरकार ऐसे समय बनी है जब तीन दिन पहले कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन सरकार गिर गई थी। तत्कालीन मु यमंत्री एच डी कुमारस्वामी द्वारा विधानसभा में पेश विश्वास मत प्रस्ताव 105 के मुकाबले 99 मतों से गिर गया था।

शुक्रवार की सुबह आनन-फानन में हुए घटनाक्रम में, एदियुरप्पा ने राज्यपाल से मुलाकात करके सरकार का दावा पेश किया और उनसे उन्हें शुक्रवार को ही पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाने का अनुरोध किया।

इसके बाद राज्यपाल ने उन्हें सरकार बनाने का न्यौता दिया।
शपथ ग्रहण समारोह से पहले, एदियुरप्पा ने कहा कि वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से सलाह मशविरा करने के बाद कैबिनेट के सदस्यों पर फैसला करेंगे।
एदियुरप्पा ने चौथी बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। पिछली बार वह मई 2018 विधानसभा चुनावों के बाद मुख्यमंत्री बने थे लेकिन वह पद पर तीन दिन ही टिक पाए।

About Post Author

Advertisements