जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मुठभेड़, चार आतंकवादी ढेर

Share this news

श्रीनगर, 23 जून (भाषा) जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए। सेना ने यह जानकारी दी है।

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर शोपियां के दारमदोरा इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों के तलाशी अभियान के दौरान वहां छिपे आतंकवादियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी। 

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई। 

उन्होंने कहा कि अभियान में चार आतंकवादी मारे गए और खबर लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी थी।

उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान और संबद्धता का पता लगाया जा रहा है। 

About Post Author

Advertisements