जम्मू कश्मीर पर केंद्र का निर्णय राष्ट्रीय हित के लिए बहुत जरूरी : आरएसएस

Share this news

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने सोमवार को जम्मू कश्मीर पर केंद्र सरकार के निर्णय की प्रशंसा की और इसे साहसी और जम्मू कश्मीर सहित देश के हित के लिए बहुत आवश्यक बताया।   

भागवत और सरकार्यवाह सुरेश जोशी ने आरएसएस के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए एक संयुक्त बयान में कहा कि सभी को अपने हितों और राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठना चाहिए और निर्णय का स्वागत और समर्थन करना चाहिए।  उन्होंने कहा, हम सरकार के साहसी कदम का हार्दिक स्वागत करते हैं। यह जम्मू कश्मीर सहित देश के लिए बहुत आवश्यश्क निर्णय था। 

 इससे पहले दिन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में एक संकल्प पेश किया जिसमें जम्मू कश्मीर राज्य से संविधान का अनुच्छेद 370 हटाने और राज्य का विभाजन —जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख के दो केंद्र शासित क्षेत्रों के रूप में करने का प्रस्ताव किया गया है।

About Post Author

Advertisements