जम्मू कश्मीर में किसी भी सुरक्षा चुनौती से निपटने के लिए सेना तैयार : जनरल रावत

file photo source - social media
Share this news

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने मंगलवार को कहा कि सशस्त्र बल जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास किसी भी सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार हैं।

उन्होंने क्षेत्र में पाकिस्तान द्वारा अतिरिक्त बल तैनात किए जाने की खबरों को तवज्जो नहीं दी।  एक कार्यक्रम से इतर उन्होंने कहा, आकलन यही है कि अगर कुछ भी गलत होता है तो हम लोग तैयार हैं।   

जम्मू कश्मीर से विशेष दर्जा वापस लिए जाने और राज्य को दो केंद्र शासित क्षेत्रों में विभाजित किए जाने के भारत के फैसले के बाद एलओसी के पास सुरक्षा स्थिति को लेकर जनरल रावत से सवाल पूछा गया था।  

कश्मीर पर भारत के फैसले के बाद एलओसी के पास पाकिस्तान द्वारा सैनिकों की तादाद बढ़ाए जाने के सवाल पर जनरल रावत ने कहा, हर कोई एहतियातन तैनाती करता है।   उन्होंने कहा हमें इस बारे में अधिक चिंतित नहीं होना चाहिए। यह सामान्य बात है। 

About Post Author

Advertisements