दो नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Share this news

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में दो नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि इनमें से एक पर नकद इनाम था।  स्थानीय पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हिदमा मांडवी और मंगू मांडवी ने दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव के सामने शनिवार शाम को आत्मसमर्पण किया।   

उन्होंने कहा कि 1997 में गैरकानूनी घोषित किए गए संगठन भाकपा (माओवादी) के साथ जुड़ा हिदमा मांडवी जिले में बागियों की आपूर्ति टीम के प्रभारी के तौर पर काम करता था।  उन्होंने बताया कि 2017 में माओवादियों के लिए कपड़े एवं विस्फोटक सामान खरीदते वक्त पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। साथ ही बताया कि उस पर तीन लाख रुपए का इनाम था।  

अधिकारी ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली घुमियापल गांव में चेतना नाट्य मंडली के सदस्य थे जो माओवादियां की एक सांस्कृतिक शाखा है।   अपने बयान में दोनों ने कहा कि उन्हें आत्मसमर्पण करने का फैसला किया क्योंकि वे खोखली माओवादी विचारधारा और जंगल के कठिन जीवन से निराश थे। 

 अधिकारी ने बताया कि दोनों ने मुख्यधारा में सार्थक जीवन जीने की इच्छा प्रकट की।

About Post Author

Advertisements