पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कोलकाता के इस्कॉन मंदिर में पूजा-अर्चना की। यहां बनर्जी के साथ नवनिर्वाचित सांसद और बंगाली फिल्मों की अभिनेत्री नुसरत जहां भी मौजूद थीं। आज देश के कई हिस्सों में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जा रही है। कोलकाता में भी यात्रा निकाली जा रही है। आयोजकों ने नुसरत को मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लेने के लिए बुलाया।
नुसरत अपने पति निखिल जैन के साथ पहुंची। ममता के साथ नुसरत ने भी पंडाल में पूजा-अर्चना की। नुसरत 2019 के लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर बसीरहाट सीट से जीतकर पहली बार संसद पहुंची हैं। इस दौरान उन्होंने जारी विवाद पर जवाब भी दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं पैदायशी मुसलमान हूं। मुझे लेकर बेवजह विवाद फैलाया जा रहा है। मैं हर धर्म का सम्मान करती हूं।’
इस्कॉन मंदिर में पूजा-अर्चना करने से पहले ममता ने ट्विटर पर रथायात्रा की बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘रथयात्रा के शुभ अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई। जय जगन्नाथ।’ टीएमसी सांसद ने हाल ही में अपने प्रेमी निखिल जैन से शादी की है। शादी के कारण वह विवादों में घिर गई हैं क्योंकि वह मुसलमान हैं और उन्होंने जैन रीति-रिवाज से शादी की है।