मारुति सुजुकी की बिक्री में जुलाई महीने में आई 33 प्रतिशत की भारी गिरावट

सांकेतिक फोटो
Share this news

यात्री कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री जुलाई महीने में 33.50 प्रतिशत गिरकर।,09,264 इकाइयों पर आ गई।  कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि उसने पिछले साल जुलाई में।,64,369 इकाइयों की बिक्री की थी।  

आलोच्य महीने के दौरान कंपनी की घरेलू बिक्री पिछले साल के।,54,150 वाहनों की तुलना में 36.30 प्रतिशत गिरकर 98,210 इकाइयों पर आ गई।  इस दौरान आल्टो और वैगनआर समेत मिनी कारों की बिक्री पिछले साल के 37,710 इकाइयों की तुलना में 69.30 प्रतिशत गिरकर 11,577 इकाइयों पर आ गई।  

स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर समेत कॉम्पैक्ट श्रेणी के वाहनों की बिक्री भी पिछले साल की 74,373 इकाइयों से 22.70 प्रतिशत गिरकर 57,512 इकाइयों पर आ गई।  

मध्यम आकार के सेडान वाहन सियाज की बिक्री पिछले साल के 48 इकाइयों की तुलना में बढ़कर 2,397 इकाइयों पर पहुंच गई।  विटारा ब्रेजा, एस क्रॉस और एर्टिगा समेत यूटिलिटी वाहनों की बिक्री भी 38.10 प्रतिशत गिरकर 15,178 इकाइयों पर आ गई।

 इस दौरान कंपनी का निर्यात पिछले साल के 10,219 वाहनों से 9.40 प्रतिशत गिरकर 9,258 वाहनों पर आ गया।

About Post Author

Advertisements