लालजी टंडन एमपी तो आनंदीबेन बनीं यूपी की राज्यपाल,कई राज्यों के बदले राज्यपाल

Share this news

नई दिल्ली, 20 जुलाई

सरकार ने शनिवार को दो राज्यपालों का तबादला कर दिया जबकि कुछ राज्यों में नए राज्यपाल नियुक्त किए।    राष्ट्रपति भवन से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, नगा वार्ता के पूर्व वार्ताकार आर एन रवि को नगालैंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।  

प्रख्यात वकील और जनता दल के पूर्व सांसद जगदीप धनखड़ को पश्चिम बंगाल का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।  

विज्ञप्ति के अनुसार, मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को उत्तर प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है और बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन उनका स्थान लेंगे।

  इसमें कहा गया है कि फागू चौहान बिहार के राज्यपाल के तौर पर टंडन का स्थान लेंगे। रमेश बैस को त्रिपुरा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।

About Post Author

Advertisements