सोनभद्र हिंसा : योगी ने पीडितों को दिलाया न्याय का भरोसा

फोटो - ANI
Share this news

लखनऊ, 19 जुलाई

सोनभद्र हत्याकांड के पीडि़तों को न्याय का भरोसा दिलाते हुए उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर घोरावल में तैनात सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट :एसडीएम:, पुलिस क्षेत्राधिकारी :सीओ: और इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है।

योगी ने राज्य विधानसभा में वक्तव्य दिया कि पूर्व में दो गुटों के बीच विवाद और शांतिभंग की आशंका के बावजूद अधिकारियों ने पर्याप्त कदम नहीं उठाए। घोरावल में तैनात रहे एसडीएम, सीओ और इंस्पेक्टर को जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर निलंबित कर दिया गया है। बीट सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल को भी निलंबित कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि जिस भूमि विवाद की वजह से यह संघर्ष हुआ, वह 1955 से चला आ रहा है और राजस्व अदालतों में कई मामले लंबित हैं और दोनों ही गुटों ने आपराधिक मामले भी दाखिल किए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भूमि विवाद पर दस दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपने के लिए अपर मुख्य सचिव :राजस्व: की अध्यक्षता में तीन सदस्ईय समिति का गठन किया गया है। समिति राजस्व रिकार्ड की जांच कर विवाद का पता लगाएगी और अपनी सिफारिशें सौंपेगी।

उन्होंने कहा कि अपर महानिदेशक :वाराणसी जोन: से भी जुलाई 2017 से पूर्व सोनभद्र में दोनों पक्षों के बीच दर्ज हुए मामलों की जांच करने को कहा गया है। योगी ने कहा कि जवाबदेही तय की जाएगी और पीडितों को न्याय मिलेगा। हत्याकांड में शामिल लोग बख्शे नहीं जाएंगे। घटना के बारे में उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपी यज्ञ दत्त सहित 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

मुख्यमंत्री ने बताया कि हत्याकांड में 10 लोगों की जान गई जबकि 28 अन्य घायल हुए।

About Post Author

Advertisements