प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली की एक अदालत को बृहस्पतिवार को बताया कि अगर रतुल पुरी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में वह जांच को प्रभावित कर सकते हैं। पुरी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे हैं।
पुरी के खिलाफ गैर जमानती वारंट की मांग करते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार से कहा कि रद्द हुए 3,600 करोड़ रुपए के वीवीआईपी हेलीकॉप्टर के अगस्ता वेस्टलैंड सौदे के संबंध में धन शोधन के मामले में सबूतों के साथ छेड़छाड़ हो रही है।
एजेंसी ने कहा कि ऐसी भी आशंका है कि पुरी न्याय के दायरे से ही भाग जाएं। एजेंसी ने अदालत को बताया कि सबूतों के साथ छेड़छाड़ जारी है। अदालत अब इस मामले पर शुक्रवार को सुनवाई करेगी।