हेलीकॉप्टर सौदा : अग्रिम जमानत के लिए उच्च न्यायालय पहुंचे रतुल पुरी

image - social media
Share this news

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे और कारोबारी रतुल पुरी ने वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाला कांड से संबंधित धन शोधन के मामले में अग्रिम जमानत के लिए मंगलवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की।

मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति सी हरि शंकर की पीठ इस याचिका को सुनवाई के लिए भोजनावकाश के बाद सूचीबद्ध करने पर सहमत हो गई है।  रतुल पुरी के वकील विजय अग्रवाल ने पीठ के समक्ष इस मामले का उल्लेख जिक्र किया, जिसमें अग्रिम जमानत की अर्जी खारिज करने से संबंधित छह अगस्त के निचली अदालत के फैसले को चुनौती दी गई है। 

 निचली अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय की अर्जी पर नौ अगस्त को पुरी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था।

About Post Author

Advertisements