भारत में 12.5 करोड़ लोगों ने निर्धारित अवधि में नहीं ली है कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक: सरकार

प्रतीकात्मक तस्वीर
Share this news

नयी दिल्ली, (भाषा) सरकार ने शुक्रवार को लोकसभा में कहा कि 30 नवंबर तक की स्थिति के अनुसार देश में कुल 12.5 करोड़ लोगों ने कोविड टीके की पहली खुराक लेने के बाद निर्धारित अवधि पूरा होने के बाद भी कोविड टीके की दूसरी खुराक नहीं ली है।

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उनसे पूछा गया था कि देश में कितने लोगों ने कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक निर्धारित अवधि पूरा होने पर भी नहीं ली है।

उन्होंने बताया कि 30 नवंबर तक की स्थिति के अनुसार देश में कुल 12.5 करोड़ लोगों ने कोविड टीके की पहली खुराक लेने के बाद निर्धारित अवधि पूरा होने पर अभी तक कोविड टीके की दूसरी खुराक नहीं ली है।

क्या सरकार ने ऐसे लोगों को चिह्नित करने और उन तक पहुंचने की कोई योजना बनाई है, इस प्रश्न पर पवार ने कहा कि केंद्र सरकार ने तीन नवंबर से ‘हर घर दस्तक’ अभियान शुरू किया है जिसमें उन लोगों की पहचान की जानी है जिन्होंने पहली खुराक भी नहीं ली है या जिन्हें दूसरी खुराक लेनी है। ऐसे लोगों को इस अभियान में टीका लगाया जाएगा।

About Post Author

Advertisements