देश में कोविड-19 के 64,531 नए मामले सामने आए, कुल मामले 27,67,273 हुए

सांकेतिक तस्वीर
Share this news

नई दिल्ली, 19 अगस्त (भाषा) भारत में एक दिन में कोविड-19 के 64,531 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को देश में कुल संक्रमितों की संख्या 27,67,273 हो गई।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 20 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और इसके साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर 73.64 प्रतिशत हो गई।

मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1,092 लोगों की मौत के साथ मृतक संख्या बढ़कर 52,889 हो गई। हालांकि मौत के मामलों में गिरावट आई है और इसकी दर अब 1.91 प्रतिशत है।

मंत्रालय के अनुसार देश में अभी 6,76,514 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 24.45 प्रतिशत है। अभी तक 20,37,870 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
देश में सात अगस्त को कोविड-19 के मामले 20 लाख के पार पहुंचे थे।

भारतीय आयुर्विज्ञन अनुसंधान परिषद आईसीएमआर के अनुसार देश में 18 अगस्त तक 3,17,42,782 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 8,01,518 नमूनों की जांच मंगलवार को ही हुई।

About Post Author

Advertisements