जम्मू कश्मीर अब पूर्ण रूप से भारत का हिस्सा बना : अमित शाह

फोटो - सोशल मीडिया
Share this news

हैदराबाद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों के हटने से अब भारत संघ में जम्मू कश्मीर का पूर्ण एकीकरण हो गया है।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और भारत के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संसद ने अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म कर जम्मू कश्मीर को भारत का अभिन्न हिस्सा बना दिया है।  

शाह ने यहां सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस एकेडमी (एसवीपीएनपीए) में आईपीएस प्रोबेशनर के पासिंग आउट परेड को संबोधित किया।  उन्होंने कहा, अनुच्छेद 370 के उन प्रावधानों के रहते भारत संघ में जम्मू कश्मीर का पूर्ण विलय नहीं हो पाता।   

देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि पटेल के नेतृत्व में पूर्ववर्ती हैदराबाद रियासत के निजाम को एकीकृत करने के लिए की गई पुलिस कार्वाई की बदौलत हैदराबाद भारत का हिस्सा बना। (भाषा)

About Post Author

Advertisements