सरकार की अनुमति से 19 मार्च तक 10 गुना कीमत पर हुआ वेंटिलेटर और मास्क का निर्यात : कांग्रेस

file photo
Share this news

नई दिल्ली, 23 मार्च कांग्रेस ने सोमवार को दावा किया कि देश पर मंडराए कोरोना वायरस के संकट के बीच केंद्र सरकार की अनुमति से 19 मार्च तक वेंटिलेटर और मास्क का 10 गुना कीमत पर निर्यात किया गया। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इसे “आपराधिक साजिश करार देते हुए यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह बताना चाहिए कि सा क्यों किया गया?  

उन्होंने ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री जी, यह एक आपराधिक साजिश है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा था कि वेंटिलेटर, सर्जिकल मास्क, डिस्पोजल मास्क, मास्क से जुड़े रॉ मैटेरियल का भण्डारण किया जाए।”  उन्होंने सवाल किया, “भारत ने 19 मार्च तक 10 गुना कीमत पर इनके निर्यात की अनुमति दी। ऐसा क्यों ? (भाषा)

About Post Author

Advertisements