कोरोना वायरस : प्रधानमंत्री मोदी आज रात राष्ट्र को संबोधित करेंगे

फाइल फोटो
Share this news

नई दिल्ली, 24 मार्च वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार 24 मार्च को रात आठ बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में यह जानकारी दी।  मोदी ने ट्वीट में कहा, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझ करूंगा।

उन्होंने कहा, आज, 24 मार्च रात 8 बजे देश को संबोधित करूंगा। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने बृहस्पतिवार को राष्ट्र के नाम संदेश में रविवार को जनता कर्फ्यू लागू करने और लोगों से घर-घर दूध, अखबार, राशन पहुंचाने वालों, पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों और मीडियाकर्मियों के प्रति आभार जताने की अपील की थी। उन्होंने से लोगों का आभार जताने के लिए 22 मार्च की शाम 5 बजे घर की खिड़की, बालकनी या गेट पर आकर ताली, घंटा-थाली बजाने की अपील की थी। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को लोगों से लॉकडाउन का गंभीरता से पालन करने की अपील करते हुए राज्य सरकारों से नियमों और कानूनों का पालन कराना सुनिश्चित करने को भी कहा था।  (भाषा)

About Post Author

Advertisements