अवैध सट्टेबाजी ऐप के खिलाफ जांच के सिलसिले में मप्र, कर्नाटक, महाराष्ट्र में ईडी के छापे

सांकेतिक तस्वीर
Share this news

नयी दिल्ली, (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को कहा कि उसने कुछ अवैध सट्टेबाजी ऐप्स के खिलाफ जांच के तहत मध्य प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र में छापेमारी के बाद 46.5 लाख रुपये की “बेहिसाबी” नकदी जब्त की है। कार्रवाई शुक्रवार को शुरू की गई और इंदौर (मध्य प्रदेश), हुबली (कर्नाटक) और मुंबई में कई जगहों पर छापे मारे गए।

केंद्रीय एजेंसी ने एक बयान में कहा कि ईडी का मामला अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप के संचालन के खिलाफ मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा दायर एक प्राथमिकी से उपजा है। इसमें कहा गया है कि ‘धनगेम्स’ और अन्य ‘सट्टा मटका’ (सट्टेबाजी) ऐप जैसे अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मध्य प्रदेश, कर्नाटक और देश के अन्य हिस्सों में आम जनता को लालच देकर फंसाने के लिए संचालित किए जा रहे थे। बयान में कहा गया है कि तलाशी के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल उपकरण और 46.5 लाख रुपये की बेहिसाब नकदी जब्त की गई।

About Post Author

Advertisements