प्रधानमंत्री ने 51,000 युवाओं को डिजिटल माध्यम से बांटे नियुक्ति पत्र
नयी दिल्ली, (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार ने पारंपरिक के साथ-साथ नवीकरणीय ऊर्जा, रक्षा उद्योग तथा ऑटोमेशन जैसे उभरते क्षेत्रों में रोजगार के अवसर मुहैया कराए हैं।
प्रधानमंत्री ने यह बात विभिन्न सरकारी विभागों में 51,000 युवाओं को डिजिटल माध्यम से नियुक्ति पत्र बांटने के दौरान कही।उन्होंने कहा कि यह कवायद देश में युवाओं के प्रति उनकी सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।
मोदी ने जोर देकर कहा कि सरकार न केवल रोजगार प्रदान कर रही है बल्कि पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया भी सुनिश्चित कर रही है और परीक्षा प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के प्रयास किए गए हैं।
मोदी ने कहा कि उनकी सरकार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा उसके सहयोगियों द्वारा शासित राज्य पिछले वर्ष अक्टूबर से ‘रोजगार मेला’ आयोजित कर रहे हैं और अब तक लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा, आज, भारत उभरते अवसरों का उपयोग करने के लिए अपने युवाओं को कौशल और शिक्षा से लैस कर रहा है। भारत की प्रगति की गति सभी क्षेत्रों में रोजगार की नयी संभावनाएं पैदा कर रही है।
उन्होंने कहा कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा भर्ती में लगने वाला समय लगभग आधा कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि भाषा संबंधी बाधा को दूर करने के लिए अब परीक्षाएं हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 अलग-अलग क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जा रही हैं।
मोदी ने हाल में संयुक्त राष्ट्र द्वारा कई भारतीय स्थानों को पर्यटन और विरासत स्थलों के रूप में मान्यता दिए जाने का भी जिक्र किया।