देश में आज कोविड-19 के सबसे ज्‍यादा 95,880 मरीज़ स्‍वस्‍थ हुए

सांकेतिक तस्वीर
Share this news

देश में आज कोविड-19 के सबसे ज्‍यादा 95 हजार आठ सौ 80 मरीज़ स्‍वस्‍थ हुए हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा है कि कोविड-19 के मरीज़ों की स्‍वस्‍थ होने की दर बढ़कर उन्‍यासी दशमलव दो आठ प्रतिशत हो गई है। अब तक कुल 42 लाख मरीज़ स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। स्‍वस्‍थ हुए नए मामलों में से लगभग साठ प्रतिशत पांच राज्यों- महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश से बताए गए हैं।

मंत्रालय के अनुसार वैश्विक स्‍तर पर भारत में कोविड-19 से स्‍वस्‍थ होने की दर अमरीका से ज्‍यादा हो गई है। मरीज़ों के स्‍वस्‍थ होने की दर लगातार बढ़ने से देश में कोविड के वास्‍तविक मामलों में कमी आ रही है, जो वर्तमान में कुल सक्रिय मामलों का केवल 19.10 प्रतिशत है। वर्तमान में सक्रिय मामलों की कुल संख्‍या दस लाख 13 हजार है।

मंत्रालय ने कहा है कि केन्‍द्र सरकार की कई स्‍तरों पर जांच और ईलाज की रणनीति से कम लोगों की हुई और बड़ी संख्‍या में मरीज़ ठीक हुए हैं। इस समय देश में कोविड से मृत्‍यु की दर केवल एक दशमलव छह एक प्रतिशत है, जो विश्‍व में सबसे कम है। पिछले 24 घंटे में एक हजार दौ सौ 47 मरीज़ों की मौत हुई है जिससे मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 85 हजार छह सौ 19 हो गई है।

भारत में कोविड-19 के मरीजों की कुल संख्‍या 53 लाख 93 हजार 337 हो गई हैं। अधिकतम मामले पांच राज्यों-महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश से हैं।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद-आईसीएमआर के अनुसार पिछले 24 घंटे में आठ लाख 81 हजार से अधिक नमूनों की जांच की गई। अब तक कुल संख्या छह करोड़ 24 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई है। इससे देश में राष्ट्रीय प्रयोगशाला के नेटवर्क का निरंतर विस्तार हुआ है। आज देश में कुल एक हजार सात सौ 68 प्रयोगशालाओं में जांच का काम हो रहा है। इनमें से सरकारी क्षेत्र की एक हजार 60 और निजी क्षेत्र की 708 प्रयोगशालाएं हैं, जो लोगों को व्यापक परीक्षण सुविधाएं उपलब्‍ध करा रही हैं।

About Post Author

Advertisements