नई दिल्ली, 23 फरवरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों खासकर युवाओं को विपरीत परिस्थितियों में अपनी इच्छाशक्ति से हौसला बरकरार रखने का मंत्र देते हुए जीवन में रोमांच की अहमियत को रेखांकित किया। इसके लिए उन्होंने 12 साल की पर्वतारोही काम्या और 105 साल की उम्र में पढ़ाई करने वाली बुजुर्ग भागीरथी अम्मा को नजीर बताया।
मोदी ने कहा, जीवन के विपरीत समय में हमारा हौंसला, हमारी इच्छा-शक्ति किसी भी परिस्थिति को बदल देती हैषै उन्होंने कहा, अगर हम जीवन में प्रगति करना चाहते हैं, विकास करना चाहते हैं, कुछ कर गुजरना चाहते हैं, तो पहली शर्त यही होती है, कि हमारे भीतर का विद्यार्थी, कभी मरना नहीं चाहिएषै मोदी ने सीखने की ललक और जिजीविषा को जिंदा रखने के लिए केरल के कोल्लम की भागीरथी अम्मा का उदाहरण देते हुए कहा कि अम्मा ने 105 साल की उम्र में न सिर्फ स्कूली पढ़ाई शुरु की बल्कि परीक्षा में 75 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण भी हुईं।
उन्होंने कहा, भागीरथी अम्मा जैसे लोग, इस देश की ताकत हैंष प्रेरणा की एक बहुत बड़ी स्रोत हैंष मैं आज विशेष-रूप से भागीरथी अम्मा को प्रणाम करता हूँ, उन्होंने मजबूत इच्छाशक्ति के लिए महिलाओं की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा, हमारे देश की महिलाओं, हमारी बेटियों की उद्यमशीलता, उनका साहस, हर किसी के लिए गर्व की बात है। अपने आस पास हमें अनेकों से उदाहरण मिलते हैं। जिनसे पता चलता है कि बेटियां किस तरह पुरानी बंदिशों को तो रही हैं, नई चाई प्राप्त कर रही हैं।
मोदी ने 12 साल की काम्या की कहानी बताते हुए कहा, काम्या ने, सिर्फ, बारह साल की उम्र में ही दक्षिण अमेरिका महाद्वीप में एंडीज पर्वत की सबसे ऊंची पर्वत चोटी मांउट अकोंकागुआ को तेह करने का कारनामा कर दिखाया है। हर भारतीय को ए बात छू जाएगी कि इस महीने की शुरुआत में काम्या ने इस चोटी को तेह कर सबसे पहले, वहा , हमारा तिरंगा फहराया।
उन्होंने काम्या को भविष्य की साहसिक रोमांचक योजनाओं के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा, देश को गौरवान्वित करने वाली काम्या, एक नए मिशन पर है, जिसका नाम है मिशन साहस। इसके तहत वह सभी महाद्वीपों की सबसे ची चोटियों को तेह करने में जुटी है। इस अभियान में उसे उत्तरी और दक्षिणी ध्रुवों पर स्कीइंग भी करना है। मोदी ने कहा कि काम्या की उपलब्धि सभी को फिट रहने के लिए भी प्रेरित करती है। इतनी कम उम्र में, काम्या, जिस चाई पर पहुंची है, उसमें फिटनेस का भी बहुत बड़ा योगदान है। इससे पहले उन्होंने जीवन में रोमांर्च एडवेंचरी के महत्व को बताते हुए इसे अपनी इच्छाशक्ति को मजबूत बनाने का माध्यम बताया।
प्रधानमंत्री ने रोमांचक खेर्लों एडवेंचर स्पोर्टसी से जुडऩे की अपील करते हुए कहा, आने वाले महीने तो रोमांचक खेलों के लिए भी बहुत उपयुक्त हैं। भारत की भौगोलिक स्थिति सी है जो हमारे देश में रोमांचक खेलों के लिए ढेरों अवसर प्रदान करती है। उन्होंने कहा, देश में एक तरफ जहां ऊंचे ऊँचे पहाड़ हैं तो वहीं दूसरी तरफ, दूर दूर तक फैला रेगिस्तान है। एक ओर जहां घने जंगलों का बसेरा है, तो वहीं दूसरी ओर समुद्र का असीम विस्तार है। इसलिए मेरा आप सब से विशेष आग्रह है कि आप भी, अपनी पसंद की जगह, अपनी रूचि की गतिविधियों को चुनें और अपने जीवन को रोमांच के साथ जरूर जियें। (भाषा)