MP : कर्नाटक संकट का हल खोजने जाएंगे कमलनाथ

file photo
Share this news

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ कर्नाटक में जारी राजनैतिक संकट का हल खोजने 2 दिन के लिए बेंगलुरु जा रहे हैं।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार वे वहां बागी विधायकों से मिलकर उन्हें मनाने का प्रयास करेंगे। उनकी यह यात्रा कांग्रेस में उनकी बढ़ती भूमिका की परिचायक है।कमलनाथ गांधी परिवार के अत्यंत विश्वस्त और करीबी माने जाते हैं।

आपको बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस के 13 जेडीएस के 3 और 2 निर्दलीय विधायकों ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस के लिए थोड़ी राहत की बात यह है कि 1 बागी विधायक ने संकेत दिया है कि वह अपने इस्तीफे पर पुनर्विचार कर सकते हैं और अन्य विधायकों को भी मनाने की कोशिश करेंगे। आवास मंत्री एम टी बी नागराज ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने उनसे मुलाकात की और उन्हें अपना इस्तीफा वापस लेने को कहा। नागराज होसकोट से कांग्रेस विधायक हैं।

About Post Author

Advertisements