नौसेना का मिग 29 के प्रशिक्षु विमान अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त: एक पायलट को बचाया गया, दूसरा लापता

सांकेतिक तस्वीर
Share this news

नई दिल्ली, 27 नवम्बर (भाषा) भारतीय नौसेना का प्रशिक्षु मिग 29 के विमान बृहस्पतिवार शाम को अभियान के दौरान अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में एक पायलट को बचा लिया गया है और अन्य एक की तलाश अब भी जारी है।

नौसेना के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि हादसा कल शाम करीब पांच बजे अरब सागर में हुआ। अधिकारी ने कहा, एक पायलट को बचा लिया गया है। दूसरे पायलट की वायु और थल इकाइयां तलाश कर रही हैं।

अधिकारियों ने बताया कि नौसेना ने लापता पायलट की तलाश के लिए निगरानी विमान और नौकाएं तैनात की हैं। सूत्रों ने बताया कि रूसी विमान ने विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य से उड़ान भरी थी। उन्होंने बताया कि घटना की उच्च-स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

आईएनएस विक्रमादित्य मालाबार सैन्य अभ्यास का हिस्सा है, जिसमें भारत, अमेरिका , ऑस्ट्रेलिया और जापान की नौसेनाएं हिस्सा लेती हैं। भारतीय नौसेना के पास लगभग 40 मिग -29 के लड़ाकू विमानों का एक बेड़ा है और उनमें से कुछ विमानवाहक से संचालित होते हैं।

About Post Author

Advertisements