लोक सेवा दिवस पर प्रधानमंत्री की लोक सेवकों को बधाई, कहा..कोविड-19 को हराने में उनका प्रयास सराहनीय

फाइल फोटो
Share this news

नई दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) लोक सेवा दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को लोक सेवकों और उनके परिवारों को बधाई दी और कहा कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत की सफलता सुनिश्चित करने के लिए उनके प्रयास सराहनीय हैं। 

प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान के अनुसार, मोदी ने कहा, आज, लोक सेवा दिवस पर मैं सभी लोक सेवकों और उनके परिवारों को बधाई देता हू। मैं कोविड-19 को हराने में भारत की सफलता सुनिश्चित करने के उनके प्रयासों की सराहना करता हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि वे लोक सेवक चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं, जरूरतमंद लोगों की सहायता कर रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हर कोई स्वस्थ हो। 

मोदी ने लोक सेवा दिवस पर देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा उन्होंने हमारे प्रशासनिक ढांचे की कल्पना की और प्रगति-उन्मुख प्रणाली बनाने पर जोर दिया। प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग के अनुसार, लोक सेवा दिवस 21 अप्रैल को मनाया जाता है क्योंकि 1947 में इसी दिन, देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को संबोधित किया था। उन्होंने लोक सेवकों को भारत का स्टील फ्रेम कहा था। 

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने इस अवसर पर अपने ट्वीट में कहा, लोक सेवा दिवस पर मैं सभी लोक सेवकों एवं उनके परिवारों को बधाई देता हूं। मैं भारत को कोविड-19 से मुक्त बनाने के प्रयासों में बेहतर योजनाएं देने तथा आपकी जन सेवा, प्रशासन एवं उत्कृष्टता के प्रति आपके समर्पण के लिए सलाम करता हूं।  

गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस अवसर पर लोक सेवकों एवं उनके परिवार को शुभकामनाएं दीं। शाह ने कहा कि लोक सेवकों ने भारत की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और आज के चुनौतीपूर्ण समय में कोविड-19 को पराजित करने में उनका समर्पण, प्रतिबद्धता और प्रयास सराहनीय हैं। 

About Post Author

Advertisements