पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की

फाइल फोटो - सोर्स : सोशल मीडिया
Share this news

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसान नेता चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और वंचितों को सशक्त बनाने में उनके योगदान को याद किया।  चौधरी चरण सिंह का जन्म 1902 में उत्तर प्रदेश के हापुड़ में हुआ था। वह जुलाई 1979 से जनवरी 1980 तक देश के प्रधानमंत्री थे। 

मोदी ने ट्वीट किया,चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उन्हें याद करते हुए। बात जब मेहनती किसानों के अधिकारों की रक्षा की आती थी तो उनका निश्चय दृढ़ था। चौधरी चरण सिंह जी ने वंचितों को सशक्त बनाने के लिए अथक परिश्रम किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के लोकतांत्रिक ताने बाने को मजबूत करने में चौधरी चरण सिंह अग्रणी थे।

About Post Author

Advertisements