नई दिल्ली, 3 मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 महामारी से निपटने से में जुटे स्वास्थ्य कर्मियों समेत अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों का आभार व्यक्त करने के लिए विभिन्न शहरों और कस्बों में स्थित प्रमुख अस्पतालों के पर सेना के हेलिकॉप्टरों द्वारा पुष्पवर्षा के व्यापक अभियान की रविवार को सराहना की।
मोदी ने ट्वीट किया, कोविड-19 का बहादुरी से मुकाबला करने में सबसे आगे खड़े लोगों को सलाम। हमारे सशस्त्र बलों द्वारा शानदार प्रदर्शन। प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य पेशेवरों और अन्य का आभार व्यक्त करने में शामिल सैन्य विमान, हेलिकॉप्टरों और बैंड की एक लघु वीडियो भी पोस्ट की।
कोरोना वायरस महामारी से मुकाबले में लगे लाखों चिकित्सकों, पैरामेडिकल कर्मियों, स्वच्छता कर्मियों एवं अन्य कर्मियों के प्रति आभार जताने के लिए देशव्यापी अभियान के तहत भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने रविवार को प्रमुख शहरों एवं कस्बों में उड़ान भरी जबकि सैन्य हेलिकॉप्टरों ने देशभर में प्रमुख अस्पतालों के पर पुष्प वर्षा की।