नई दिल्ली, 30 मार्च प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी फिटनेस को लेकर सोमवार को एक वीडियो जारी करके बताया कि खुद को फिट रखने के लिए वह कौन से योग कर रहे हैं, साथ ही उन्होंने लोगों से फिट रहने के लिए योग करने की अपील भी की। मोदी ने सोमवार को ट्विटर पर थ्री डी एनिमेटेड वीडियो जारी किया और कहा , रविवार को मन की बात के दौरान किसी ने मुझ्से फिटनेस दिनचर्या के बारे में पूछा था तो आज मैंने योग वीडियो को साझ करने के बारे में सोचा।
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, मुझ्े उम्मीद है कि आप भी नियमित रूप से योगाभ्यास करना शुरू करेंगे। मोदी ने कहा, मैं न तो फिटनेस विशेषज्ञ् हूं और न ही चिकित्सा विशेषज्ञ्। योग का अभ्यास करना कई वर्षों से मेरे जीवन का अभिन्न अंग रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें यकीन है कि कई लोगों के पास फिट रहने के अन्य तरीके भी हैं, जिन्हें उन्हें दूसरों के साथ भी साझ करना चाहिए।
गौरतलब है कि रविवार को मन की बात कार्यक्रम के दौरान एक श्रोता ने प्रधानमंत्री से पूछा था कि वह कोरोना वायरस के मद्देनजर देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान क्या कर रहे हैं और अपनी फिटनेस का कैसे ख्याल रखते हैं? इस पर मोदी ने योग का जिक्र करते हुए कहा था कि वह अपने योगाभ्यास के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर डालेंगे। इससे आम लोगों को भी कुछ फायदा हो सकता है।