प्रधानमंत्री ने सीआरपीएफ के ‘शौर्य दिवस’ पर साहस की सराहना की

फाइल फोटो
Share this news

नई दिल्ली, 9 अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बर्ल सीआरपीएफी के शौर्य दिवस पर संगठन के साहस की सराहना की और कहा कि वीर शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भूलाया जा सकेगा। 

मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, सीआरपीएफ का साहस विख्यात है। सीआरपीएफ के शौर्य दिवस पर मैं इस बहादुर बल को सलाम करता हूं और गुजरात में सरदार चौकी पर 1965 में सीआरपीएफ कर्मियों की वीरता को याद करता हूं।  

उन्होंने कहा कि इन बहादुर शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भूला जाएगा। सीआरपीएफ की वेबसाइट के अनुसार, 9 अप्रैल 1965 को सीआरपीएफ की दूसरी बटालियन के एक छोटे दल ने गुजरात में कच्छ के रण के पास सरदार चौकी पर पाकिस्तान की एक ब्रिगेर्ड 3000 जवान से अधिकी के हमले को नाकाम कर दिया था इसमें सीआरपीएफ बलों द्वारा 34 पाकिस्तानी सैनिक मारे गिराए गए थे और 4 सैनिकों को पकड़ लिया गया था। 

About Post Author

Advertisements