प्रधानमंत्री मोदी ने दीप जलाकर कोरोना को हराने का संकल्प लिया

image - social media
Share this news

नई दिल्ली, 6 अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में कोरोना वायरस संकट से उबरने के संकल्प के साथ रविवार को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए दीप जलाए। उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल पर दीप जलाते हुए चार तस्वीरें साझ की।

उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक श्लोक भी लिखा, “शुभं करोति कल्याणमारोज्ञं धनसंपदा। शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपज्योतिर्नमो स्तुते” , इस श्लोक का अर्थ है कि हे दीपक आप शुभ करने वाले हो ,हमारा कल्याण करें , आरोज्ञ प्रदान करके, धन-संपदा दें। शत्रुओं की बुद्धि का नाश करें।  

प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में रविवार रात नौ बजे एक जुट होने का आह्वान किया था।  प्रधानमंत्री ने नौ बजे नौ मिनट लिखकर लोगों को इस गतिविधि की याद भी दिलाई थी।

About Post Author

Advertisements