प्रधानमंत्री सामने आइये, चीन का सामना करने का वक्त आ गया है : प्रियंका

फाइल फोटो
Share this news

नई दिल्ली, 17 जून (भाषा) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झ्ड़प में 20 भारतीय जवानों के शहीद होने को लेकर बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सामने आएं क्योंकि देश की संप्रभुता खतरे में है। उन्होंने यह भी कहा कि अब चीन का सामना करने का वक्त आ गया है।

प्रियंका ने ट्वीट किया, हमारी धरती मां, हमारी संप्रभुता खतरे में है। हमारे जवान शहीद हो रहे हैं। क्या हम चुप बैठे रहेंगे? उन्होंने कहा, भारत की जनता सच की हकदार है, उसे से नेतृत्व की दरकार है, जो हमारी जमीन छिनने से पहले अपनी जान देने के लिए तैयार हो। सामने आइये, नरेंद्र मोदी जी, चीन का सामना करने का वक्त आ गया है।

गौरतलब है कि लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झ्ड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए। सेना ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

About Post Author

Advertisements