पीएम केयर्स कोष का सरकारी ऑडिट होना चाहिए: प्रियंका

file photo
Share this news

नई दिल्ली, 02 मई (भाषा) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को कहा कि आम लोगों कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में योगदान के तौर पर पैसे लिए जा रहे हैं और से में पीएम केयर्स कोष का सरकारी ऑडिट होना चाहिए।

उन्होंने उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में लोगों से पीएम केयर्स कोष में 100-100 रुपए का योगदान देने से जुड़े जिला अधिकारी के एक कथित आदेश का हवाला देते हुए यह भी कहा कि देश के कई पूंजीपतियों के 68000 रुपए का कर्ज बट्टे खाते में डालने का भी हिसाब होना चाहिए।  

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका ने ट्वीट किया, एक सुझाव: जब जनता त्राहिमाम कर रही है, राशन, पानी, नकदी की किल्लत है, सरकारी महकमा सबसे 100-100 रुपए पीएम केयर्स कोष के लिए वसूल रहा है तब हर नजरिए से उचित रहेगा कि पीएम केयर्स कोष का सरकारी ऑडिट भी हो। 

उन्होंने कहा, देश से भाग चुके बैंक चोरों के 68,000 करोड़ माफ हुए उसका हिसाब होना चाहिए। संकट के समय जनता के सामने पारदर्शिता महत्वपूर्ण है। इसमें जनता और सरकार दोनों की भलाई है।

About Post Author

Advertisements