नयी दिल्ली, राष्ट्रीय अंग और ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (एनओटीटीओ) की ओर से हाल ही में शुरू की गई वेबसाइट पर अंगदान के लिए संकल्प लेने में महिलाएं पुरुषों से आगे हैं। संकल्प लेने के लिए इस वेबसाइट पर आधार संख्या के जरिये ‘लॉग इन’ किया जा सकता है।
संगठन की वेबसाइट से मिले आंकड़ों के अनुसार, 16 सितंबर से अब तक 82,000 से अधिक लोगों ने अंगदान का संकल्प लिया है, जिनमें 30 से 44 वर्ष आयु वर्ग वालों की संख्या सबसे अधिक है।
वेबसाइट पर बुधवार दोपहर एक बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 30 से 44 आयु वर्ग के 40,320; 18 से 29 आयु वर्ग के 21,751; 45 से 59 आयु वर्ग के 18,160 और 60 वर्ष से अधिक आयु के 2,592 लोगों ने अंगदान का संकल्प लिया है।
इनमें 47,094 महिलाएं, 35,726 पुरुष और 12 ट्रांसजेंडर हैं। इनमें सबसे अधिक संकल्प महाराष्ट्र (23,369), उसके बाद मध्य प्रदेश (18,847) और तेलंगाना (11,564) से प्राप्त हुये हैं। लोगों ने सबसे ज्यादा गुर्दा, हृदय, यकृत, फेफड़े और आंत दान करने की इच्छा जताई है।
एनओटीटीओ के निदेशक डॉ अनिल कुमार ने कहा कि जो लोग अंगों के काम नहीं करने की बीमारी से जूझ रहे हैं, उन्हें बचाने के लिए अंगों की काफी जरूरत है।