महिला दिवस : मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट्स से सात महिलाएं सुनाएंगी अपनी दास्तां

फाइल फोटो
Share this news

नई दिल्ली, 8 मार्च प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिंदगी में खास मुकाम हासिल करने वाली सात महिलाएं रविवार को महिला दिवस के मौके पर उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स से अपने जीवन के सफर को साझ करेंगी।  अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए मोदी ने कहा, जैसा मैंने कुछ दिन पहले कहा था, मैं विदा ले रहा हूं।  उन्होंने कहा, जिंदगी में खास मुकाम हासिल करने वाली सात महिलाएं अपनी जीवन यात्रा को मेरे सोशल मीडिया अकांउट्स के जरिए,दिन में साझ करेंगी और शायद आपसे बातचीत भी करें।

 सिलसिलेवार कई ट्वीट करके प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के सभी हिस्सों में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाएं हैं।  उन्होंने कहा, इन महिलाओं ने अलग अलग क्षेत्रों में बेहतरीन काम किया है। उनका संघर्ष और आकांक्षाएं लाखों लोगों को प्रेरित करती हैं। आइए, सी महिलाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाएं और उनसे सीखें। गौरतलब है कि मोदी ने मंगलवार को कहा था कि वह अपने अलग अलग सोशल मीडिया अकाउंट उन महिलाओं को सौंप देंगे जो लोगों को प्रेरणा देती हैं।  

उन्होंने ट्वीट किया था, इस महिला दिवर्स आठ मार्ची, मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स उन महिलाओं को सौंप दूंगा जिनके जीवन और काम ने हमें प्रेरणा दी है। इससे उन्हें लाखों लोगों में जज्बा पैदा करने में मदद मिलेगी।  प्रधानमंत्री के फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर अकाउंट्स हैं।  मोदी सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फोलो किए जाने वाले विश्व नेताओं में शुमार हैं। ट्विटर पर उनके 5.33 करोड़, फेसबुक पर 4.4 करोड़ और इंस्टाग्राम पर 3.52 करोड़ फोलोअर्स हैं।  प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल पर 3.2 करोड़ फोलोअर्स हैं। (भाषा)

About Post Author

Advertisements