अर्थव्यवस्था और नागरिकों की आजादी के मकसद को प्रोत्साहन पैकेज की जरूरत : सिब्बल

फाइल फोटो
Share this news

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने शुक्रवार को सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मौजूदा समय में देश की अर्थव्यवस्था और नागरिकों की आजादी के मकसद को प्रोत्साहन पैकेज की जरूरत है। 

उन्होंने चिदंबरम की गिरफ्तारी और अर्थव्यवस्था में सुस्ती का हवाला देते हुए ट्वीट किया, पिछले कुछ हफ़्तों के घटनाक्रमों से पता चलता है कि अर्थव्यवस्था और नागरिकों की आजादी के मकसद, दोनों को प्रोत्साहन पैकेज की जरूरत है।  

उन्होंने दावा किया, अर्थव्यवस्था आईसीयू में है और सरकार उन लोगों के लिए लुकआउट नोटिस जारी कर रही है जो नागरिकों की आजादी का बचाव कर रहे हैं।   

गौरतलब है कि सीबीआई ने चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया से संबंधित मामले में बुधवार, 21 अगस्त की रात गिरफ्तार किया है।  पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम ने अपने खिलाफ लगे आरोपों को झूठा करार देते हुए उम्मीद जताई थी कि जांच एजेंसियां कानून का सम्मान करेंगी।

About Post Author

Advertisements