कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि ईसाई समाज और पूरे देश की भावनाओं का ध्यान रखते हुए सरकार को पोप फ्रांसिस को आधिकारिक रूप से भारत में आमंत्रित करना चाहिए। सदन में शून्यकाल के दौरान सुरेश ने कहा कि ईसाई संगठनों ने मांग की है कि पोप को आमंत्रित किया जाए।
खुद पोप ने म्यांमा दौरे के समय भारत की यात्रा की इच्छा जताई थी। उन्होंने कहा कि ईसाई समाज और देश की भावनाओं का ध्यान रखते हुए भारत सरकार को पोप को आधिकारिक रूप से आमंत्रित करना चाहिए।